ब्राजील के राष्‍ट्रपति जेर बोल्‍सोनारो ने भारत में बनी कोरोना की दवा कोवि‍शील्‍ड की 20 लाख वैक्‍सीन भेजने का अनुरोध किया है। ये वैक्‍सीन पुणे के भारतीय सीरम संस्‍थान ने बनाई है। श्री बोल्‍सोनारो ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लिखे पत्र में कोविशील्‍ड वैक्‍सीन ब्राजील को शीघ्रता से उपलब्‍ध कराने का आग्रह किया है। ब्राजील में कोरोना टीकाकरण शुरू करने और नए प्रकार के खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। ब्राजील सरकार ने देश में कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने का निर्णय लिया है।

  • Website Designing