प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि गलत बातें प्रचारित की जा रही हैं, चाहें वो कृषि कानूनों के बारे में हो, नागरिकता संशोधन कानून के बारे में हो या श्रम कानून के बारे में हो। भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्‍थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता लाने का षडयंत्र रचा जा रहा है।

श्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच जाकर उन्‍हें जागरूक करने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि पार्टी न केवल राष्‍ट्रीय हितों का प्रतिनिधित्‍व करती है, बल्कि क्षेत्रीय आकांक्षाओं की भी पूर्ति करती है।

श्री मोदी ने कहा कि पार्टी ने अनुच्‍छेद 370 रद्द करके श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया है। भाजपा नेता ने विपक्ष की इस बात के लिए आलोचना की कि जब भाजपा चुनाव जीतती है, तो वे इसे ईवीएम की जीत बताते हैं, लेकिन जब विपक्ष जीतता है तो ये उनकी जीत बन जाती है।

  • Website Designing