चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने अपने स्मार्टफोन Realme X7 Pro Ultra को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन और MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर जैसी खूबियां दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ कर्व्ड डिस्प्ले भी दिया गया है।

Realme X7 Pro अल्ट्रा स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 8GB रैम वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 25,695 रुपये) और 12GB वेरिएंट का दाम 2,599 युआन (करीब 29,050 रुपये) है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

रियलमी एक्स7 प्रो अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज हैं।

Realme X7 Pro Ultra में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65 वाट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को 0 से 100 पर्सेंट चार्ज होने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन वीसी लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जो फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

  • Website Designing