भारतीय रेलवे की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) ने तेजस एक्सप्रेस लोकोज (Tejas Express locos) का पहला बैच उतार दिया है। यह पुश-पुल ऑपरेशंस के साथ एरोडायनेमिकली डिजाइन WAP-5 है। भारतीय रेलवे ने जो दो नए तेजस उतारे हैं उनकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये एकबार में 16 कोच के साथ चल सकते हैं।

लाइव मिंट के मुताबिक, पुश-पुल टेक्नोलॉजी से पैसेंजर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स को हाई स्पीड पर एयर ड्रैग कम करने और एनर्जी सेविंग होती है। इससे हाई स्पीड में ट्रेन स्टेबल रहती है।

रेलवे के जनरल मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा ने सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में तेजस को झंडी दिखाई। इन इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की क्षमता 6000 HP है। इनका इस्तेमाल प्रीमियम ट्रेनों में किया जाएगा।

  • Website Designing