मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने यह उपलब्धि आज लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की।

मिताली ने एक दिवसीय मैचों में छह हजार 974 और टवेंटी टवेंटी मैचों में दो हजार 364 रन बनाये हैं। 38 वर्षीय मिताली ने दस टैस्‍ट मैचों में 663 रन का योगदान किया है।

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दस हजार रन बनाने वाली मिताली दुनिया की दूसरी खिलाडी हैं। इससे पहले इंग्‍लैंड की शारलोट एडवर्डस ने यह उपलब्धि हासिल की है। मिताली ने 212 एक दिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने सात शतक और 54 अर्द्ध शतक लगाये हैं।

क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने मिताली को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

  • Website Designing