भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने यूक्रेन के कीव में आयोजित चौबीसवीं आउटस्टैंडिंग यूक्रेन के रेसलर्स और कोच मेमोरियल में महिलाओं के तिरपन किलोग्राम वर्ग में आज स्वर्ण पदक जीता।

उन्‍होंने फाइनल में विश्‍व के सातवें नम्‍बर की पहलवान बेलारूस की वैनेसा कलादज़िंस्काया को हराया। कोविड -19 लॉकडाउन के बाद विनेश की यह पहली प्रतियोगिता थी।

एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश कल सेमीफाइनल में रोमानिया की एना ए को हराकर फाइनल में पहुंची थीं। वह टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं। छब्‍बीस वर्षीय विनेश रोम में 4 से 7 मार्च तक आयोजित सीज़न के पहले रैंकिंग टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

  • Website Designing