निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत वेस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड परियोजना प्रभावित तथा कोयला खनन क्षेत्रों के आसपास ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास और रोजगार/स्वरोजगार के लिए विविध पहलों और योजनाओं को कार्यान्वित करती रही है।

इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वेकोलि के मानव संसाधन विकास विभाग (HRD Department) के सौजन्य से सेंट्रल इंस्टीट्युट आफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग अंड टेक्नालाजी (सिपेट) के भोपाल एवं चंद्रपुर केंद्रों पर “मशीन आपरेटर – प्लास्टिक प्रोसेसिंग” कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है।

छ: माह के पूर्णत: आवासीय एवम रोजगारोन्मुखी ये प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय कौशल अहर्ता फ्रेमवर्क (National Skill Qualification Framework ) से संलग्नित एवम राष्ट्रीय कौशल अहर्ता समिति (National Skill Qualification Committee) से अनुमोदित हैं । प्रशिक्षणार्थियो को सफल प्रशिक्षण उपरांत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ( National Skill Development Corporation) की क्षेत्र कौशल परिषद (Sector Skill Council ) द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

“मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग” का कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को पहले भी रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होते रहे हैं। फरवरी-2021 में शुरू हुए इस कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंतर्गत सिपेट भोपाल केंद्र में 28 और सिपेट चंद्रपुर केंद्र में 29 युवा प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

  • Website Designing