यूरोपीय संघ ने चीन से कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर में शांति को खतरे में न डाले। यूरोपीय संघ ने सभी संबंधित पक्षों से अंतर्राष्‍ट्रीय ट्राइब्‍यूनल के 2016 के फैसले का पालन करने का आग्रह किया है। इस फैसले के तहत दक्षिण चीन सागर में चीन के दावे को खारिज कर दिया गया था, लेकिन चीन इसे नहीं मानता।

यूरोपीय संघ ने एक बयान में कहा कि हाल ही में विटसन रीफ में चीन के विशालकाय जलपोत की उपस्थिति सहित दक्षिण चीन सागर में तनाव क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। यूरोपीय संघ ने दोहराया कि वह क्षेत्रीय स्थिरता और अंतर्राष्‍ट्रीय नियम आधारित व्‍यवस्‍था को खतरे में डालने वाले किसी भी एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध करता है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing