केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है और अगले महीने से उनकी सैलरी में इजाफा (Salary hike Of Central Govt Employees) हो सकता है। यह इजाफा महंगाई भत्ता (DA of Central Govt Employees) बढ़ने की वजह से होने की उम्मीद है, जिसे कोरोना की वजह अभी नहीं बढ़ाया गया था। यह कदम सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश पर उठाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: कर्मचारियों के पीएफ और सैलरी में हो सकते हैं बड़े बदलाव, घट सकता है कर्मचारी और नियोक्ता का अंशदान

नया साल शुरू हो चुका है और पिछले साल से ही इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि इस साल जून में सावतें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है। अब ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि महंगाई भत्ते (DA of Central Govt Employees) में होने वाली ये बढ़ोतरी इसी महीने यानी जनवरी से लागू हो सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन सबकी निगाहें अभी सरकार पर ही टिकी हैं। सरकार की इस घोषणा के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ (Salary hike Of Central Govt Employees) जाएगी।

इसे भी पढ़ें: वेदांता: कंपनी के 37.2 करोड़ शेयर्स के लिए एक ओपन ऑफर शुरू करने की घोषणा

4 फीसदी तक बढ़ सकता है डीए मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो जनवरी में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ सकता है। यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुकूल होगी। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी फायदा होगा। अभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को पुरानी दर से ही संतुष्ट होना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार ने डीए पर बढ़ोतरी पर जून 2021 तक रोक लगा रखी है।

इसे भी पढ़ें: ECIL : ग्रेजुएट इंजीनियर – डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

कब से आ सकती है बढ़ी सैलरी अभी तक तो उम्मीद की जा रही थी कि जून में डीए में बढ़ोतरी की जा सकती है, लेकिन तेजी से उबर रही अर्थव्यवस्था को देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि अब सरकार ये बढ़ोतरी जल्दी कर सकती है। खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि इसी महीने सरकार की तरफ से डीए बढ़ाने की घोषणा हो सकती है। अगर ऐसा हो जाता है तो फरवरी के महीने से केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलनी शुरू हो जाएगी।

  • Website Designing