EPFO
EPFO

सरकार ने सामान्‍य भविष्‍य निधि और अन्‍य गैर सरकारी भविष्‍य निधि पर 7.1 प्रतिशत ब्‍याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आर्थिक कार्य विभाग ने बताया कि सामान्‍य भविष्‍य निधि और अन्‍य विशेष जमा योजनाओं पर 7 दशमलव एक प्रतिशत ब्‍याजदर मौजूदा वित्‍त वर्ष की अप्रैल से जून की तिमाही के लिए लागू रहेगी। सरकार ने सामान्‍य भविष्‍य निधि और अन्‍य गैर सरकारी भविष्‍य निधि, ग्रेच्‍युटी कोष पर 7 दशमलव एक प्रतिशत ब्‍याजदर जारी रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सार्वजनिक भविष्‍य निधि-पीपीएफ, एनएससी जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्‍याज दर में चालू तिमाही में कोई बदलाव नहीं करने के सरकार के पहले के फैसले की तर्ज पर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing