हैदराबाद (IP News).  तेलंगाना स्थित सिंगरेनी कोलियारिज कंपनी लिमिटेड द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक विशेषज्ञों की एक संयुक्त समिति गठित की है। यह समिति इसकी जांच करेगी कि क्या कोठागुद्दीन और खम्मम क्षेत्र में एससीसीएल की ख्दानों से प्रदूषण फैल रहा है। यहां बताना होगा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की एक विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति ने भी पहले पाया था कि कोयला खदानें पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही हैं।

बताया गया है कि प्रदूषण स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। एनजीटी द्वारा बनाई गई संयुक्त समिति में खम्मम के जिला कलेक्टर, पर्यावरण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी, तेलंगाना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी और खनन और भूविज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी शामिह हैं। समिति द्वारा भौतिक सत्यापन कर 9 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट एनजीटी को सौंपी जाएगी। एनजीटी ने यह कदम बीएन नायक की याचिका पर उठाया है।

  • Website Designing