कोरबा (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन बनने के बाद प्रमोद अग्रवाल का पहली बार एसईसीएल की कोयला खदानों के निरीक्षण के लिए कोरबा जिला आगमन हुआ। श्री अग्रवाल ने गेवरा, दीपका और कुसमुंडा खदान का अवलोकन किया। चेयरमैन का दो दिनों का दौरा था, लेकिन इस पर कैंची चला दी गई। चेयरमैन ने सीआईएल की सबसे बड़ी सहयोगी कंपनी एसईसीएल को करीब छह घंटे ही दिए। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कोल अफसरों से उत्पादन आदि को लेकर चर्चा की।

शाम को गेवरा हाउस में कुछ श्रमिक नेता उनसे मुलाकात करने बैठे थे। चेयरमैन इतनी जल्दी में थे कि यूनियन के लोगों से मिलना जरूरी नहीं समझा। पूरे दौरे के दौरान मीडिया को भी भटकने नहीं दिया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गेवरा में शाम को छह बजे समीक्षा बैठक होनी थी। अब यह मीटिंग शुक्रवार को 11 बजे एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में होगी।

श्री अग्रवाल देर शाम को गेवरा से बिलासपुर के लिए रवाना हुए। पहले के कार्यक्रम के अनुसार उन्हें गेवरा में रात्रि विश्राम करना था और शुक्रवार को प्रातःकाल मे रवानगी थी।

  • Website Designing