नागपुर (IP News). वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के सीएमडी राजीव रंजन मिश्र वर्चुअल संवाद सत्र अभियान के तहत गुरुवार को अधिकारी वर्ग मुखातिब हुए।

सीनियर, मिडिल और जूनियर स्तर के अधिकारियों के साथ दो संवाद सत्रों का आयोजन किया गया। श्री द्वारा कंपनी की वर्तमान स्थिति और विकास की भावी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी साझा की गई। भौतिक और आर्थिक प्रदर्शन को बेहतर करने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। प्रत्येक क्षेत्र की समीक्षा के साथ-साथ प्रतिभागियों के भी सुझावों और विचारों से सभी अवगत हुए। कुल मिलाकर टीम ने अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने तथा एक सुदृढ़ डब्ल्यूसीएल की परिकल्पना को साकार करने के लिए एकजुटता के साथ काम करते रहने का संकल्प लिया। आज के संवाद सत्रों में डब्ल्यूसीएल के सभी कार्यात्मक निदेशकगण भी उपस्थित रहे।

वर्चुअल संवाद सत्र के अगले चरण में कल दिनांक 7 अगस्त को सीएमडी श्री मिश्र टीम डब्ल्यूसीएल के सुपरवाइजरी स्टाफ, ऑपरेटर्स एवं अन्य सदस्यों से मुखातिब होंगे।

  • Website Designing