रांची (IP News). शनिवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी पीएम प्रसाद ने संयुक्त सलाहकार संचालन समिति (जेसीएससी) की बैठक की अध्यक्षता की। श्री प्रसाद ने कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण आदि से संबंधित मुद्दों का समुचित समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सीसीएल वित्तीय वर्ष 20-21 के सभी लक्ष्यों को जेसीएससी के सहयोग से को प्राप्त करेगा। बैठक में निर्देशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, निदेशक (वित्त) एन के अग्रवाल सहित जेसीएससी के सदस्य रमेन्द्र कुमार, राघवन रघुनंदन, लखन लाल महतो, हरिशंकर सिंह, लल्लन प्रसाद सिंह, आर पी सिंह, अशोक यादव, एस के चैधरी, अरुण कुमार सिंह, मधुसुदन वर्मा उपस्थित थे।

तीसरे दिन भी फील्ड का किया दौरा

सीएमडी पीएम प्रसाद का फील्ड का दौरा तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को उन्होंने बी एंड के क्षेत्र में एकेके व कारो परियोजना का दौरा किया। साथ ही श्री प्रसाद ने ढोरी क्षेत्र में एएडीओसीएम परियोजना का भी निरीक्षण किया। श्री प्रसाद ने परियोजना के ओबी डंप के ऊपर विकसित किये गए एक श्औषधि उद्यानष् का भी उद्घाटन किया।

  • Website Designing