भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के इंस्ट्रूमेंटेशन एंड वेमेंट विभाग बिरादरी ने हाल ही में लेजर आधारित सेंसर का उपयोग करके एलडी गैस होल्डर के स्तर को मापने का एक अभिनव तरीका स्थापित कर एक सराहनीय कार्य किया है।

कन्वर्टर शॉप में स्टील बनाने की प्रक्रिया के दौरान, बड़ी मात्रा में एलडी गैस उत्पन्न होती है, जिसका अच्छा कैलोरिफिक वैल्यू प्राप्त होता है इसलिए इसका उपयोग प्लांट में रीहीटिंग हेतु ईंधन के रूप में किया जाता है । गैस नेटवर्क में आपूर्ति करने से पहले गैस को गैस होल्डर में संग्रहित किया जाता है । जैसे ही गैस होल्डर के अंदर भरती जाती है, गैस चैम्बर ऊपर उठता जाता है जिस से होल्डर का आयतन बढ़ाया जा सके और अधिक मात्रा गैस को समाहित किया जा सके । बदलती मात्रा के कारण, पारंपरिक तकनीकें ऑनलाइन स्तर मापन के लिए उपयुक्त नहीं थीं। ईएमडी ऑपरेशन को ग्राहक की आवश्यकता को पूरा करने के साथ-साथ नेटवर्क के दबाव को बनाए रखने के लिए धारक के स्तर की निरंतर निगरानी करनी होती है। चूंकि, गैस में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा होने के कारण, प्लांट में काम करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षित ऑपरेटिंग स्तर आवश्यक है। चूंकि कोई ऑनलाइन माप उपलब्ध नहीं था, इसलिए होल्डर के दृश्य अवलोकन द्वारा निगरानी की जा रही थी। स्तर की इस तरह की निगरानी बोझिल होने के साथ ही अंधेरे में कई दिक्कतें पैदा कर रही थी|

इस समस्या के समाधान का बीड़ा उठाया महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री बी मधु पिल्लई ने | जिन्होंने समस्या समाधान हेतु सुझाव को विकसित करने के लिए डीजीएम श्री टी डी जॉनसन के नेतृत्व में एसएमएस -2 की इंस्ट्रूमेंटेशन टीम को प्रेरित किया। टीम ने पारंपरिक तरीकों से परे जाकर, लेजर आधारित दूरी सेंसर का उपयोग करके स्तर मापन प्रणाली पर विचार मंथन किया। तदनुसार, टीम ने उपयुक्त स्थापना, कैलिब्रेशन और लेवल डिस्प्ले विकसित कर क्रियान्वयन की रणनीति बनाई। जहाँ ईएमडी ने स्थापना हेतु आवश्यक सहयोग देने के साथ साथ टारगेट प्लेट के फिक्सिंग से लेकर , सेंसर को बारिश और धूल से सुरक्षा देने में सहायता प्रदान की। वहीं इंस्ट्रूमेंटेशन टीम द्वारा होल्डर कंट्रोल रूम के अंदर सेंसर इंस्टॉलेशन, केबलिंग, पैनल संशोधन और डिस्प्ले का प्रावधान, इंस्ट्रूमेंटेशन टीम द्वारा किया गया । सम्पूर्ण कार्य विगत दिनों रिपेयर हेतु लए गये शटडाउनके दौरान पूरा किया गया |

सफल कमीशनिंग की दिशा में योगदान देने वाली टीम के सदस्यों में शामिल है प्रबंधक, केपी बैजू, सहायक प्रबंधक,  जन्मेश शुक्ला, चार्जमैन, एसके फड़के, सीनियर इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन, एसएमके हक, सीनियर इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन, संतोष पाटनवार, सीनियर इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन, रमेश घाटे, तथा इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन, लक्ष्मण गुप्ता। होल्डर में विभिन्न उपकरणों की स्थापना कार्यों का समन्वय ईएमडी के महाप्रबंधक श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस और वरिष्ठ प्रबंधक रवि कुमार सोनी ने किया |

नियंत्रण कक्ष के अंदर गैस होल्डर स्तर के विश्वसनीय ऑनलाइन मापन की उपलब्धता ने होल्डर के संचालन को और अधिक आसान व विश्वसनीय बना दिया है। यह प्रणाली गैस होल्डर में गैस पुनर्प्राप्ति के साथ-साथ गैस नेटवर्क के बेहतर प्रबंधन में सहायता करेगा। मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) वी.के. श्रीवास्तव, और महाप्रबंधक (आई एंड डब्ल्यू) एस केशकर ने टीम द्वारा किए गए काम की सराहना की है।

  • Website Designing