भिलाई (IP News). सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान वित्तवर्ष 2020-21 के अप्रैल से नवम्बर, 2020 की अवधि में कई क्षेत्रों में अप्रैल से नवम्बर के निष्पादन में अपना सर्वश्रेष्ठ नया रिकॉर्ड बनाया है। इसमें ब्लास्ट फर्नेस-8, यूनिवर्सल रेल मिल और बार एंड रॉड मिल की तीन मॉडेक्स इकाइयांँ शामिल हैं, जिन्होंने आठ महीने की अवधि के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन आँंकड़े दर्ज किए।

इसी क्रम में ब्लास्ट फर्नेस-8 ने वर्तमान वित्तवर्ष के अप्रैल-नवम्बर, 2020 की अवधि में 15,99,981 टन हॉट मेटल का सर्वश्रेष्ठ संचयी उत्पादन दर्ज किया है, जो पिछले वित्तवर्ष 2019-20 के अप्रैल-नवम्बर अवधि में दर्ज किए गए 15,23,268 टन पिछले सर्वश्रेष्ठ आंँकड़े को पार कर लिया है।

संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने अप्रैल-नवम्बर, 2020 की अवधि में 13,06,961 टन कास्ट स्टील का सर्वश्रेष्ठ संचयी उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले वित्तवर्ष की अप्रैल-नवम्बर की इसी अवधि में दर्ज किए गए 5,64,942 टन के पिछले श्रेष्ठ आँंकड़े को ध्वस्त करते हुए बड़ी छलाँग लगाई है।

बीएसपी के यूनिवर्सल रेल मिल ने अप्रैल-नवम्बर, 2020 की अवधि में यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 3,99,641 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ संचयी उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले वित्तवर्ष 2019-20 की अप्रैल-नवम्बर अवधि में बनाए 3,23,518 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ आंँकड़े से सर्वाधिक है। संयंत्र द्वारा इस अवधि के दौरान लाँग रेल्स की अधिकतम उत्पादन और लोडिंग की गई है। पिछले वित्तवर्ष 2019-20 की अपै्रल-नवम्बर अवधि के दौरान 3,75,987 टन उत्पादन और 3,91,359 टन लोडिंग के श्रेष्ठ आँकड़े में इजाफा करते हुए इस वित्तवर्ष के अपै्रल-नवम्बर की अवधि के दौरान 4,47,149 टन उत्पादन और 4,73,193 टन लाँग रेल्स के लोडिंग की सर्वश्रेष्ठ आँकड़े हासिल की है।

बार एंड रॉड मिल ने भी अप्रैल-नवम्बर, 2020 की अवधि में 1,97,893 टन का अपना सर्वश्रेष्ठ संचयी उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया है, जो पिछले वित्तवर्ष 2019-20 के अप्रैल-नवम्बर की अवधि में दर्ज किए गए 78,601 टन के सबसे अच्छे आँंकड़े को पीछे छोड़ते हुए बड़ी उछाल दर्ज की है। उल्लेखनीय है बीआरएम ने नवम्बर, 2020 में भी अपना सबसे अच्छा मासिक उत्पादन 37,976 टन दर्ज किया है जो सितम्बर, 2020 में दर्ज किए गए 36,615 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले अधिक है।

तकनीकी-आर्थिक क्षेत्र में, अप्रैल-नवम्बर, 2020 की अवधि के दौरान सभी ब्लास्ट फर्नेसों द्वारा दर्ज किए गए सर्वश्रेष्ठ कोक की दर 446.7 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल रही जो पिछले वित्तवर्ष 2019-20 के अप्रैल-नवम्बर की अवधि में दर्ज किए अधिकतम कोक दर 467.6 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के आँकड़े से श्रेष्ठ है। अप्रैल-नवम्बर 2020 की अवधि में सभी ब्लास्ट फर्नेसों द्वारा दर्ज किए गए कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर 75.5 किलोग्राम प्रतिटन हॉट मेटल है जो पिछले वित्तवर्ष 2019-20 की अप्रैल-नवम्बर अवधि में 53.4 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले अधिकतम है। ब्लास्ट फर्नेस ने अप्रैल-नवम्बर, 2020 की अवधि के दौरान 1.790 टन प्रति क्यूबिक मीटर प्रति दिन सर्वोत्तम उत्पादकता का आँंकड़ा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्तवर्ष 2019-20 के अप्रैल-नवम्बर अवधि में स्थापित किए 1.785 टन क्यूबिक मीटर प्रति दिन के आँकड़े से ज्यादा है।

  • Website Designing