कोरबा। सेवानिवृत्त कोयला अधकारियों को 15 हजार के बजाय अब 36 हजार रुपये मेडिसिन क्लेम (दवा मद) के रूप में मिलेगा। सेवानिवृत्त अधिकारी या उनकी पत्नी में से किसी एक के जीवित रहने पर भी अब पूरी राशि का भुगतान होगा।इससे सम्बंधित प्रस्ताव पर कोल इंडिया की 396वीं बोर्ड ने मुहर लगा दी है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (नीति) पीवीकेआरएम राव के हस्ताक्षर से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के मुताबिक सेवानिवृत्त अधिकारी या उनकी पत्नी में से किसी एक के जीवित रहने पर अब मेडिक्लेम की 25 लाख की राशि मे भी कटौती नहीं होगी। पीड़ित पूरी राशि का लाभ उठा सकेगा। हालांकि गंभीर बीमारियों में यह लाभ लागू नहीं होगा। पे-पकर्स की राशि का भी बंटवारा कर दिया गया है। ग्रेच्यूटी मद में 4.16 प्रतिशत की बजाय अब 2.01 प्रतिशत राशि की कटौती होगी। हालांकि ग्रेच्युटी का अधिकतम भुगतान 20 लाख रुपये ही होगा। पेंशन मद में अब 2.84 प्रतिशत की बजाय 6.99प्रतिशत (बेसिक़डीए)की कटौती होगी। वर्तमान में सेवानिवृत्त कोयला अधिकारी मेडिसिन क्लेम के तहत वर्ष में दो बार 7500 रुपये यानी कुल 15 हजार रुपये और मेडिक्लेम स्किम के तहत 25 लाख रुपये का चिकित्सीय लाभ ले रहे हैं। अधिकारी या पत्नी में से किसी के एक के नहीं रहने (निधन होने) पर उन्हें 25 की बजाय 12.50लाख रुपये का ही चिकित्सीय लाभ अभी वर्तमान में मिल रहा है।

  • Website Designing