कोरबा (आईपी न्यूज)। बालकोनगर के युवाओं द्वार गठित टीम मानवता संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यों का निरंतर संपादन किया जा रहा है। मंगलवार, 7 जनवरी को टीम मानवता के सदस्यों की टीम ग्राम दोंदरोे पहुंची। यहां स्थित शासकीय प्राथमिक षाला में अध्ययनरत छात्रों को स्कूली जूते प्रदान किए गए। यहां के ज्यादातर छात्रोें के पास जूते नहीं थे। वे नंगे पांव स्कूल आते थे। छात्रों को बिस्किट और मिठाई भी दी गई। जूते प्राप्त करते ही छात्रोें के चेहरे खुशी से खिल उठे। शाला प्रबंधन ने टीम मानवता के सदस्यों का इस सहयोग के लिए आभार जताया। विनय गुप्ता ने बताया कि टीम मानवता का मकसद जरूरतमंदों की मदद करना है। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में संस्था इस तरह के और कार्य करना चाहती है। इस कार्य में सतीश पवार, सुनील साहू, पवन शर्मा, मोतीलाल, ज्योति प्रकाश पटेल, चितरेन जनार्दन, डिकेश्वर, हेमराज, दागेश, आशिक खान, सुभाष वर्मा, अमन निषाद आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

  • Website Designing