कोरबा (IP News). मंगलवार को एसईसीएल के सबसे बड़े प्रोजेक्ट गेवरा एटक कार्यालय में श्रमिक नेताओं का जमावड़ा हुआ। 2, 3, 4 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने को लेकर हुई इस बैठक में एटक, बीएमएस, सीटू, इंटक, एचएमएस, आरकेकेएस, एसईकेएमसी, एनएफआईटीयू, सिस्टा, इनमोसा आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने भागीदारी की।

बैठक को एसकेएमएस (एटक) महामंत्री व जेबीसीसीआई सदस्य हरिद्वार सिंह सहित रेशमलाल यादव, बीएन शुक्ला, जनाराम कर्ष, अरुण सिंह, गोपाल यादव, दीपक उपाध्याय, गौरव जायसवाल, सीपी चंद्रा, सीके सिन्हा, मदन सिंह ने संबोधित किया। श्रमिक नेताओं ने कहा कि कमर्शियल माइनिंग का निर्णय कोयला उद्योग के लिए खतरे की घंटी है। कोल इंडिया के अस्तित्व को बचाना होगा। सभी नेताओं ने एकजुटता के साथ तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया।

  • Website Designing