केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन-सीडीएससीओ ने भारतीय औषधि महानियंत्रक से कोविड-19 वैक्सीन पर विचार करने और अंतिम निर्णय लेने की सिफारिश की है। सिफारिश में कहा गया है कि पुणे की भारतीय सीरम संस्थान की वैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

विशेषज्ञ समिति ने हैदराबाद की भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड को भी क्लिनिकल ट्रायल के रूप में आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की अनुमति देने की सिफारिश की है।

समिति ने अहमदाबाद की कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड को भी तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को अनुमति देने को कहा है।

  • Website Designing