नई दिल्ली, 27 दिसम्बर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के कुल 157 नए मामले सामने आए हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 98.8 प्रतिशत है। देश में इस समय तीन हजार 421 से अधिक लोग कोविड से संक्रमित है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 49 हजार से अधिक कोविड जांच की गई। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 220 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं।