कोरबा (industrialpunch.com)। शहर से लगे नकटीखार में स्थित हिमाद्रि स्पेशिएलिटी केमिकल लिमिटेड का नाता विवादों से रहा है। कंपनी को कच्चे माल के भंडारण को लेकर मिली शिकायत पर एसडीएम, कोरबा ने नोटिस जारी किया है। पहले भी कई दफे कंपनी को पर्यावरण, जमीन इत्यादि मसलों को लेकर नोटिस जारी हुए हैं, लेकिन किसी भी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। 2007-08 में कंपनी ने कोरबा में कोल् तार पिच मेल्टिंग प्लांट शुरू किया था। संयंत्र की उत्पादन क्षमता 50,000 टन सालाना है। कंपनी का बालको सबसे बड़ा ग्राहक है। कंपनी का कारोबार छत्तीसगढ़ सहित पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, गुजरात, ओड़िशा और चीन तक फैला हुआ है। कोल् तार पिच, कार्बन ब्लैक के अलावा कंपनी और भी उत्पाद तैयार करती है। कोल् तार पिच उत्पादन में हिमाद्रि का देश के 70 प्रतिशत बाज़ार पर कब्जा है। 2018- 19 में कंपनी ने 2,422 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त किया था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 324 करोड़ रुपये था। इधर, कंपनी सीएसआर (CSR) के मामले में फेल है। कोरबा जिले में सीएसआर का कोई कार्य नहीं किया गया है। प्रशासन भी कंपनी पर अपनी नजर नहीं गड़ा पाता है। इसी वर्ष फरवरी में हिमाद्रि केमिकल के गोदाम में आगजनी की बड़ी घटना हुई थी।

  • Website Designing