कोयला अधिकारियों को 2018-19 के पीआरपी (परफार्मेंस रिलेटेड पे) का भुगतान 19 अक्तूबर तक कर दिया जाएगा। कोल इंडिया की ओर से अनुषंगी कंपनियों को पीआरपी की गणना के लिए ग्रेडवार किटी फैक्टर मंगलवार को जारी कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बेहतर पीआरपी मिलने की उम्मीद है। न्यूनतम डेढ़ लाख से अधिकतम यानी जीएम रैंक तक के अधिकारी को नौ लाख तक मिलने की संभावना है। हालांकि इसमें आयकर की कटौती भी होगी।

दुर्गापूजा के अवसर पर जहां अधिकारियों को पीआरपी का भुगतान होगा, वहीं कोयलाकर्मियों को बोनस मिलेगा। बोनस तय करने के लिए 15 को बैठक है।

ग्रेड किटी फैक्टर (% में)

चेयरमैन ए एवं बी 100

निदेशक ए एवं बी 100

ई-8 80

ई-7 70

ई-6 60

ई-5 50

ई-4 50

ई-3 से ई-1 40

  • Website Designing