अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच अबु धाबी में वनडे सीरीज का आगाज हुआ है। सीरीज के पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान की तरफ से उनके 19 वर्षीय बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया और धमाकेदार शतक जड़ दिया। इस युवा बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेल डाली।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने उतरे। इससे पहले शायद ही कोई इस खिलाड़ी को जानता था लेकिन कुछ ही घंटों में इस बल्लेबाज ने मैदान पर ऐसा कहर बरपाया कि दुनिया में उनकी चर्चा शुरू हो गई।

रहमानुल्लाह ने 127 गेंदों में 127 रनों की शानदार पारी को अंजाम दिया। उन्होंने 154 मिनट तक बल्लेबाजी की, जिस दौरान इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 9 छक्के जड़े। उनके अलावा सिर्फ निचले क्रम में राशिद खान कुछ देर टिक सके जिन्होंने 30 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन तक पहुंचा दिया।

डेब्यू में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

युवा ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने इसके साथ ही कुछ रिकॉर्ड भी बना डाले। वो क्रिकेट इतिहास में पुरुष/महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कमाल सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज और पाकिस्तान के पुरुष क्रिकेटर सलीम इलाही ने किया था।

1. मिताली राज (भारत) – आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ (1999) – 16 साल 205 दिन की उम्र में डेब्यू पर शतक जड़ा

2. सलीम इलाही (पाकिस्तान) – श्रीलंका के खिलाफ (1995) – 18 साल 312 दिन की उम्र में डेब्यू पर शतक जड़ा

3. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) – आयरलैंड के खिलाफ (2021) – 19 साल 54 दिन की उम्र में डेब्यू पर शतक जड़ा

सिद्धू का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला

इसके अलावा इस युवा बल्लेबाज ने भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का 34 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। ये रिकॉर्ड था वनडे डेब्यू पर सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड। सिद्धू ने 1987 के क्रिकेट विश्व कप में डेब्यू करते हुए 5 छक्के लगाए थे। रहमानुल्लाह ने आज डेब्यू पर 9 छक्के जड़कर वो रिकॉर्ड तोड़ डाला।

  • Website Designing