indian railway
indian railway

नई दिल्ली. त्योहारी मौसम में यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड ने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 196 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की सूची जारी की है. यह सूची वर्तमान में चल रही स्पेशल ट्रेनों से अलग है. रेलवे ने बीते दिनों सभी जोन और मंडलों से जरूरत के अनुसार चलायी जाने वाली ट्रेनों के लिए सूची मांगी थी. इसी सूची के अनुसार नयी ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गयी है. इससे पहले ही रेलवे 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा कर चुकी है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर 22 मार्च से रेगुलर ट्रेनें रद्द हैं. नयी सूची में सभी जोनों को 20 अक्टूबर से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने को कहा गया है. इसके लिए जल्द ही आरक्षण मिलने लगेगा.

 

  • Website Designing