नई द‍िल्‍ली: एक तरफ कोरोना के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। इसके बाद भी सेल्स को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह के ऑफर ला रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बात करें इलेक्ट्रिक वाहनों की तो मार्केट में काफी ड‍िमांड बढ़ गया है। ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में अपने वाहनों को पेश करने में लगी हैं।

तो अगर कोरोना काल में आप भी अगर इलेक्‍ट्र‍िक ई-स्‍कूटर खरीदना चाहते है तो ये खबर जरुर पढ़ें। सस्ते फोन और सस्ती एलईडी टेलीविजन के बाद अब Detel इंडिया ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल का नाम Detel Easy है और कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। डेटेल ईजी की कीमत सिर्फ 19,999 रुपये है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से सफर पर महज 20 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।

20 पैसे प्रति किमी का आएगा खर्च

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर वाली इस मोपेड की शुरुआती कीमत महज 19,999 रुपये (+जीएसटी) है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से सफर पर महज 20 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। कंपनी के मुताबिक यह न सिर्फ खरीदने में सस्ती है, बल्कि इसे चलाने में खर्च भी कम आएगा। आप इसके कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के लिए कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा इसे रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत नहीं है। वहीं कंपनी का कहना है कि यह टू-व्हीलर उन लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें रोजाना कम दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता पड़ती है।

किश्तों पर खरीदने की सुविधा

अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते है तो बता दें कि ग्राहक इस इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही b2badda.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने ग्राहकों की खरीदारी को और भी आसान बनाने के लिए Bajaj Finserv के साथ साझेदारी भी की है, ताकि ग्राहक आसान मासिक किश्तों पर भी इस इलेक्ट्रिक मोपेड को फाइनेंस करवा सकें।

जानि‍ए दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक खासियत

नई Detel Easy इलेक्ट्रिक मोपेड कुल तीन रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैटेलिक रेड कलर शामिल है। इसमें सामान लोड करने के लिए सामने एक बास्केट दिया गया है। इसके साथ ही पीछे बैठने वाले के लिए सीट पर सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावां इसमें दिए गए ड्राइविंग सीट की हाइट को एड्जेस्ट भी किया जा सकता है। Detel Easy में कंपनी ने 250W की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें 48V की क्षमता का 12AH LiFePO4 बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इस मोपेड की बैटरी को फुल चार्ज करने में 7 से 8 घंटे तक का समय लगता है। स्कूटर की टॉप स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है इसलिए इस मोपेड को ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है।

  • Website Designing