LIC IPO में 20% विदेशी निवेश का रास्ता साफ

LIC में 20 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए रास्ता साफ करने के उद्देश्य से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के नियमों में संशोधन किया है।

सरकार ने अपने स्वामित्व वाली बीमा कंपनी LIC में 20 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए रास्ता साफ करने के उद्देश्य से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के नियमों में संशोधन किया है।

सरकार IPO के जरिये LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही है। LIC ने फरवरी में IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर (DRHP) जमा कराए थे।

पिछले महीने SEB ने ड्राफ्ट पेपर्स को मंजूरी दे दी और अब बीमा कंपनी बदलावों के साथ अनुरोध प्रस्ताव (RFP) दाखिल करने की प्रक्रिया में है।

कैबिनेट की मंजूरी के बाद उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) ने LIC के IPO से पहले कंपनी में विदेशी निवेश लाने के लिए 14 मार्च को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों में संशोधन किया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing