चीन के उत्तर पश्चिमी गांसू प्रांस में आयोजित सौ किलोमीटर माउंटेन रेस के दौरान अचानक मौसम खराब हो जाने से 21 लोगों की मौत हो गई। 172 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे। इनमें 151 सुरक्षित हैं। आठ लोगों को अस्पताल भेजना पड़ा लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

शनिवार दोपहर आरंभ हुई प्रतियोगिता के दौरान अचानक तेज हवाओं के साथ ओला वृष्टि और बारिश शुरू हो गई। अत्यधिक ठंड के कारण प्रतिभागी अल्पताप यानी हाइपोथर्मिया के शिकार हो गए। कुछ प्रतिभागियों के लापता हो जाने पर प्रतियोगिता रोक दी गई। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए टीम गठित की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing