28 विदेशी देशों से मंगाया गया 116 अरब का 215 मिलियन टन कोयला

2020- 21 में भारत में 1052 मिलियन टन कोयले की डिमांड थी। इसके मुकाबले 716.83 मिलियन टन कोयला उपलब्ध हो सका।

नई दिल्ली, 29 जनवरी। कोयला जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशों से इसका आयात किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2020- 21 में 28 मुल्कों से 116 अरब से ज्यादा कीमत का 215.251 मिलियन टन कोयला आयात किया गया।

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल सीएमडी एपी पंडा का तबादला, पीएस मिश्रा संभालेंगे पद

2020- 21 में भारत में 1052 मिलियन टन कोयले की डिमांड थी। इसके मुकाबले 716.83 मिलियन टन कोयला उपलब्ध हो सका।

इसे भी पढ़ें : कोल अफसरों को पीआरपी भुगतान के लिए आदेश हुआ जारी

कुल आयात का 42.99 प्रतिशत कोयला इंडोनेशिया से मंगाया गया। आस्ट्रेलिया से 25.53 फीसदी कोयला इम्पोर्ट हुआ।

10 प्रमुख देश जहां से कोयला आयात हुआ :

देश             मात्रा (MT में)

  • इंडोनेशिया – 92.53458
  • आस्ट्रेलिया – 54.95278
  • साउथ अफ्रीका – 31.09339
  • यूएसए – 12.20350
  • रशिया – 6.74940
  • सिंगापुर – 4.48590
  • मोजाम्बिक – 3.56952
  • कनाडा – 2.96335
  • कोलम्बिया – 2.35030
  • स्वीट्जरलैंड – 1.96819

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing