कोरबा (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा कोयला खदानों में हैवी मशीनों की क्षमता बढ़ाने निरंतर निवेश किया जा रहा है। 240 टन क्षमता वाले 96 डम्पर की खरीदी के लिए 2900 करोड़ रुपए का आर्डर किया गया है। इन डम्पर्स की आपूर्ति विश्व की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी बेलाज़ द्वारा की जाएगी। यह कंपनी यूरोप के बेलारूस की है।

जानकारी के अनुसार ग्लोबल टेंडर के जरिए बेलाज़ को 2900 करोड़ रुपए का यह आर्डर मिला है। बताया गया गया है कि कॉन्ट्रेक्ट साइन होने के 8 माह के भीतर 6 डम्पर की आपूर्ति कर दी जाएगी। इसके बाद हर माह 4 डम्पर की सप्लाई होगी।

240 टन क्षमता वाले सभी 96 डम्पर एसईसीएल को मिलेंगे। इनमें 84 डम्पर गेवरा प्रोजेक्ट तथा 12 डम्पर कुसमुंडा परियोजना को दिए जाएंगे।

इसके अलावा एसईसीएल की खदानों को 1457 करोड़ के 150 टन क्षमता वाले डम्पर सहित दूसरी नए उपकरण भी मिल रहे हैं।

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय द्वारा 2023- 24 तक कोल इंडिया का एक बिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी के तहत खदानों में उत्खनन आदि कार्य के लिए मशीनों की तादाद और क्षमता बढ़ाई जा रही है।

  • Website Designing