कोलकाता, 01 नवम्बर। 01 नवम्बर को कोलकाता स्थित कोल इंडिया (CIL) मुख्यालय में 49वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार भी प्रदान किए गए। समारोह में एसईसीएल (SECL) के विभिन्न अधिकारी- कर्मचारियों को व्यक्तिगत श्रेणी में 6 अवार्ड्स मिले।

इसे भी पढ़ें : SECL : मुख्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए “मिशन रानीगंज” की निःशुल्क स्क्रीनिंग

1. संजय मिश्रा, महाप्रबंधक, कुसमुंडा क्षेत्र : इंडिविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड
2. सीबी सिंह, महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन) : बेस्ट एचओडी
3. अमित सक्सेना, महाप्रबंधक, बिश्रामपुर एरिया : बेस्ट एरिया जीएम
4. आनंद बक्शी, उप महाप्रबंधक (वित्त) : स्पेशल कन्ट्रीब्यूशन अवार्ड
5. वैभव अग्रवाल, उप प्रबंधक (वित्त) : स्पेशल कन्ट्रीब्यूशन अवार्ड
6. सावित्री देवी, कन्वेयर ऑपरेटर, शिवानी ओसीएम, भटगांव : बेस्ट फिमेल ऑपरेटर

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

पुरस्कार कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एम नागाराजू, भूतपूर्व सचिव खेल एवं युवा मंत्रालय एके दुबे, भूतपूर्व कोल इंडिया चेयरमैन ज़ोहरा चटर्जी, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद के कर कमलों से वितरित किए गए।

  • Website Designing