नई दिल्ली। कोरोना संकट गहराने के साथ अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते कारोबारी तनाव से सोने का भाव इसी महीने 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच सकता है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का भाव जून एक्सपायरी अनुबंध में 47,808 रुपये प्रति दस ग्राम के नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में भी सोने का दाम करीब साढ़े सात साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए। विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना के प्रकोप से वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है। वहीं अमेरिका और चीन के बीच फिर व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है, जिससे निवेशकों का सोने के प्रति रुझान बढ़ा है।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप से वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है, वहीं अमेरिका और चीन के बीच फिर व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है, जिससे निवेशकों का रुझान निवेश के सुरक्षित साधन सोने के प्रति बढ़ गया है। वहीं, एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोना इस समय निवेशकों का पसंदीदा निवेश का उपकरण है क्योंकि सोना संकट का साथी *होता है।

दो महीने में 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना

तरीख कीमत
17 मई 2020 47,808 रुपये
मई 10, 2020 47,352 रुपये
मई 03, 2020 45,820 रुपये
अप्रैल 26, 2020 45,251 रुपये
अप्रैल 05, 2020 45,279 रुपये
मार्च 29, 2020 44,298 रुपये
मार्च 22, 2020 43,590 रुपये
मार्च 15, 2020 40,419 रुपये

(प्रति दस ग्राम)

कीमत बढ़ने से चिंतित नहीं है ज्वैलर्स

दरीबा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरूण गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन-4 में ढील दी गई है। आने वाले दिनों में ज्वैलसई उसी गाइडलाइंस को फॉलो कर अपना दुकान खोलेंगे। सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी पर उन्होंने कहा कि यह कोई चिंता की बात नहीं है। सोने के साथ ऐसा हमेशा से होते आया है। अब जब कोरोना के कारण शादी-ब्याह समारोह में कम खर्च होगा तो लोग सोने-चांदी की अधिक खरीदारी करेंगे। हम लोग लॉकडाउन के बाद अच्छी मांग की उम्मीद कर रहे हैं।

वैश्विक बाजार में भी तेजी

वैश्विक बाजार में भी तेजी जारी अंतरराष्ट्रीय कॉमेक्स पर सोने का भाव सात साल से ज्यादा समय के ऊंचे स्तर पर चल रहा है। कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में बीते सत्र से 12.80 डॉलर यानी 0.73% तेजी के साथ 1769.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, पहले भाव 1774.95 डॉलर प्रति औंस तक उछला। चांदी के जुलाई अनुबंध में 2.98% की तेजी के साथ 17.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

  • Website Designing