नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। कोल इंडिया (CIL) की खदानों से वित्तीय वर्ष 2022- 23 में सात राज्यों को रायल्टी, डीएमएफ (District Mineral Foundations), एनएमईटी (National Mineral Exploration Trust) एवं अन्य टैक्स के रूप में 56 हजार 783 करोड़ रुपए मिले हैं।

सीआईल की अनुषांगिक कंपनी की खदानें छत्तीसगढ़, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में स्थित हैं।

झारखण्ड में बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल की खदानें हैं। मध्य प्रदेश में एसईसीएल, एनसीएल की खदानें हैं। छत्तीसगढ़ में एसईसीएल, महाराष्ट्र में एनसीएल, ओडिसा में एमसीएल, उत्तर प्रदेश में एनसीएल, पश्चिम बंगाल में ईसीएल की कोयला खदानें स्थित हैं।

कंपनीवार राज्यों को किए गए रायल्टी, डीएमएफ, एनएमईटी एवं अन्य टैक्स के भुगतान का विवरण :

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL)

रायल्टी : 311.22
डीएमएफ : 99.60
एनएमईटी : 6.36
अन्य कर : 2129.11
कुल : 2546.29

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL)

रायल्टी : 1413.76
डीएमएफ : 400.83
एनएमईटी : 27.74
अन्य कर : 1772.99
कुल : 3615.32

सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL)

रायल्टी : 2103.00
डीएमएफ : 625.00
एनएमईटी : 45.00
अन्य कर : 4404.00
कुल : 7177.00

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL)

रायल्टी : 2727.66
डीएमएफ : 823.56
एनएमईटी : 54.91
अन्य कर : 3134.11
कुल : 6740.24

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL)

रायल्टी : 1954.31
डीएमएफ : 586.30
एनएमईटी : 39.09
अन्य कर : 3012.71
कुल : 5592.41

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL)

रायल्टी : 3258.52
डीएमएफ : 906.51
एनएमईटी : 60.39
अन्य कर : 8286.54
कुल : 12511.96

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL)

रायल्टी : 3607.86
डीएमएफ : 1086.25
एनएमईटी : 71.68
अन्य कर : 13780.78
कुल : 18546.57

एनईसी (NEC)

रायल्टी : 25.39
डीएमएफ : 7.38
एनएमईटी : 0.51
अन्य कर : 19.93
कुल : 53.21

  • Website Designing