रांची, 05 मई। 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के परिप्रेक्ष्य में रांची में कोयला मजदूरों का राष्ट्रीय कन्वेंशन (national convention) आयोजित हुआ। इसमें कोयला खदानों में कामबंद हड़ताल को लेकर आवाज बुलंद की गई। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मुख्य मुद्दे में कोयला कामगारों से जुड़े विषयों को भी जोड़ा गया।
रांची में आयोजित हुए कोयला मजदूरों के राष्ट्रीय कन्वेंशन में श्रमिक नेताओं ने 20 मई को कोयला खदानों में हड़ताल को लेकर चर्चा करते हुए रणनीति तैयारी की। कन्वेंशन में रामटेक से सांसद श्यामकुमार बर्वे सहित विधायक एवं इंटक नेता जयमंगल सिंह, विधायक एवं श्रमिक नेता अरूप चटर्जी भी सम्मिलित हुए। एचएमएस के राष्ट्रीय महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू, सीटू नेता डीडी रामनंदन, इंटक नेता एसक्यू जामा, एटक नेता रमेंद्र कुमार ने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी।
कन्वेंशन के संदर्भ में एसईसीएल के इंटक नेता गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि 20 मई को श्रमिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित चार लेबर कोर्ड (4 Labour Code) के राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जा रही है। चार लेबर कोड पूरी तरह श्रमिक विरोधी है। मुख्य मुद्दे के साथ ही कोल सेक्टर के लिए हड़ताल में कोयला कामगारों से जुड़े मुद्दों को भी शामिल किया गया है। इसमें मेडिकल अनफिट, एक जनवरी 2017 से ग्रेच्युटी भुगतान, रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर का एक्सक्यूटिव में प्रमोशन आदि मुद्दे हैं। 20 मई को हड़ताल पर जाने से पहले कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों की कोयला खदान क्षेत्रों में बैठकें की जाएंगी। एचएमएस, इंटक, एटक, सीटू द्वारा स्थानीय स्तर पर हड़ताल की तैयारी की जाएगी।
कोयला मजदूरों के राष्ट्रीय कन्वेंशन में एके झा, सिद्धार्थ गौतम, राघवन, रणविजय सिंह,राजेश कुमार सिंह, लखनलाल महतो,विकास कुमार, नरेश मंडल, जीके श्रीवास्तव, आरपी सिंह, वीएम मनोहर, फागु बेसरा, बीके पटेल सहित आदि श्रमिक नेताओं ने भागीदारी की।