कोरबा, 07 मई। कोल इंडिया लिमिटेड की हाई पावर कमेटी / जॉइंट कमेटी ने दिनांक 07 मई 2025 को एसईसीएल का दौरा किया। इस दौरान कमेटी की द्वितीय बैठक का आयोजन साऊथ ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के गेवरा क्षेत्र में किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रबंधन पक्ष से श्री केशव राव, निदेशक (एचआर), एमसीएल (वीसी माध्यम से), श्री मनीष कुमार, निदेशक (एचआर), एनसीएल, श्री मो. अंजार आलम, निदेशक (वित्त), ईसीएल, तथा श्री चन्द्र शेखर तिवारी, निदेशक तकनीकी (संचालन), सीसीएल की उपस्थिति रही वहीं, श्रमिक संघों का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री रंजन बेहरा (बीएमएस), श्री शिव कान्त पांडे (एचएमएस), श्री नरेश मण्डल (एटक), एवं श्री मानस चटर्जी (सीटू) बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान ठेकेदारी श्रमिकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं, विधिक अनुपालनों, और उनके कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। सभी सदस्यों ने बैठक में अपने विचार साझा करते हुए प्रबंधन और श्रम संगठनों की ओर से संविदा कर्मियों के हितों का ध्यान रखने एवं उन्हें उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
बैठक के पश्चात समिति के सदस्यों ने विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा का दौरा किया, जिसमें सबसे पहले सदस्यों ने व्यू पॉइंट से खदान के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सदस्यों ने खदान में अंदर फेस तक जाकर खनन कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने खदान के अंदर कार्यरत ठेकेदारी श्रमिकों से सीधा संवाद कर वेतन और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सदस्यों ने दीपका क्षेत्र में स्थित संविदा श्रमिकों के शिविर का भी निरीक्षण किया तथा गेवरा स्थित मियावाकी पद्धति से विकसित वृक्षारोपण स्थल का भी भ्रमण किया।
इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक (एचआर) श्री बिरंची दास ने संविदा श्रमिकों के कल्याण के प्रति एसईसीएल की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में इन श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और कंपनी उनके हितों की रक्षा एवं सुविधाओं मुहैया करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
आगमन पर एसईसीएल गेवरा क्षेत्र महाप्रबन्धक श्री एसके मोहंती एवं दीपका क्षेत्र महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा द्वारा सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया।