रायपुर, 21 मई। बुधवार को राजधानी रायपुर में वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओपी चौधरी से एसईसीएल (SECL) सीएमडी हरीश दुहन ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान एसईसीएल निदेशक (एचआर) बिरंची दास भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : JBCCI- XI : टेक्निकल सब कमेटी की द्वितीय बैठक 6 जून को, कैडर स्कीम पर रहेगा फोकस

मुलाकात के दौरान सीएमडी श्री दुहन ने वित्त मंत्री को राष्ट्र की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने एवं अंचल के विकास में एसईसीएल द्वारा दिए जा रहे योगदान के बारे में जानकारी दी।

  • Website Designing