नई दिल्ली, 07 दिसम्बर। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में जीत से गदगद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बृहस्पतिवार को नागरिक सुविधाओं में सुधार का वादा किया जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ’एक्जिट पोल’ में करारी हार के अनुमान के बावजूद 100 से अधिक सीट मिलने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

चार दिसंबर को हुए मतदान के बाद आए ‘एक्जिट पोल’ में भाजपा को करारी हार मिलने का अनुमान जताया गया था, हालांकि पार्टी 104 सीट जीतने में कामयाब रही। अपेक्षा से अधिक करीबी मुकाबले में ’आप’ ने 134 सीट जीतकर भाजपा के 15 साल के कार्यकाल पर विराम लगा दिया।

250 वार्ड वाले नगर निगम में बहुमत का आंकड़ा 126 है। इससे पहले ’एग्जिट पोल’ में भाजपा की करारी शिकस्त का अनुमान लगाया गया था, लेकिन पार्टी ने 104 सीट जीतकर जोरदार टक्कर दी। कांग्रेस ने सिर्फ नौ सीटें जीतीं जबकि तीन वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और ’आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ’आप’ की जीत पर दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया। केजरीवाल ने यहां पार्टी कार्यालय में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए सभी दलों से एक साथ आने का आग्रह करेंगे।

उन्होंने कहा, “हमें दिल्ली की स्थिति में सुधार करना है और भाजपा, कांग्रेस के सहयोग तथा केंद्र और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद की भी जरूरत है।“ दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 15 साल बाद भी पार्टी ने अपने काम के आधार पर अपना मत प्रतिशत बरकरार रखा है।

 

  • Website Designing