दिल्ली की महापौर डॉक्‍टर शैली ओबरॉय ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मॉसक्विटो टर्मिनेटर ट्रेन को रवाना किया। दिल्ली नगर निगम की ओर से ट्रेन में पावर स्प्रेयर युक्त ट्रक रवाना किए गए हैं। इसके जरिए दिल्ली और उसके आस-पास रेल पटरी के दोनों ओर 50 से 60 मीटर क्षेत्र में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम ने बड़ी मात्रा में छिड़काव करने के लिए पावर स्प्रेयर ट्रक और छिड़काव के लिए दवा दी है। इसके जरिए चिकनगुनिया और डेंगू पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है।

इस अवसर पर शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम और उत्तर रेलवे के संयुक्त प्रयास से रेल पटरियों के निकट मच्छरों पर काबू पाने के लिए दवाई का छिड़काव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से हजारों लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया समेत मच्छर जनित रोगों से बचाया जा सकेगा। महापौर ने कहा कि इससे न केवल लार्वा खत्म होगा बल्कि मच्छरों का सफाया भी होगा। रेल पटरियों के आस-पास अक्सर पानी जमा रहता है, जिनमें लार्वा उत्पन्न होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम को रेलवे ट्रेक के आसपास के क्षेत्रों में छिड़काव करने में दिक्कत होती थी, इसलिये रेल की मदद से ट्रैक के आसपास के क्षेत्र में दवाई का छिड़काव किया जाएगा।

यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरु होकर हज़रत निज़ामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नगर, लोदी कॉलोनी, सफदरजंग, पटेल नगर, किशन गंज, सदर बजार, सराय रोहिल्ला, इंद्रपूरी, मायापुरी, दिल्ली कैंट, पालम, दिल्ली शाहदरा से होते हुए वापस नई दिल्ली पहुंचेगी।

  • Website Designing