ABKKMS : कोयला मंत्री के समक्ष वेतन समझौते एवं सीएमपीएफ घोटाले का उठाया मुद्दा

इस दौरान कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते में रही देरी को लेकर चर्चा की गई। कोयला मंत्री के समक्ष CMPF घोटाले का मुद्दा उठाया गया।

नई दिल्ली, 09 मार्च। बीएमएस से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने कोल उद्योग प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी के नेतृत्व में आठ 8 मार्च को केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी से नई दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर मुलाकात की।

इस दौरान कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते में रही देरी को लेकर चर्चा की गई। कोयला मंत्री के समक्ष CMPF घोटाले का मुद्दा उठाया गया। इस घोटाले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल ने प्रल्हाद जोशी ने कोयला उद्योग में बढ़ते कॅमर्शियल माइनिंग पर चिंता जताई गई। घाटे के नाम पर अंडर-ग्राउंड खदानों को बंद करने की नीति पर अंकुश लगाने कहा गया।

इन बिंदुओं पर भी चर्चा की गई :

  •  शक्तिपूंज एक्सप्रेस जो कोलकाता से निकलकर ECL, CCL, BCCL, NCL होते जबलपुर तक आती है उसे नागपुर से होकर SCCL कांजीपेठ (तेलंगाना) तक किए जाने की मांग रखी गई।
  •  कोयला उद्योग में ठेका मजदूरों की स्थिति में सुधार को लेकर विमर्श किया गया।
  •  पर्यावरण संवर्धन एव प्रदूषण पर नियंत्रण पर भी बात की गई।
  •  आश्रितों के रोजगार में हो रहे विलंब के संबंध में बात की गई।
  •  कोल इंडिया की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने बाबत आदि विषयों पर चर्चा हुई।

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर एवं महामंत्री सुधीर घुरडे ने बताया कि सभी विषयों को कोयला मंत्री ने गंभीरता से सुना और इसके निराकरण का आश्वासन दिया।

इस प्रतिनिधि मंडल में कार्याध्यक्ष महेंद्र सिंह, संगठन मंत्री अशोक मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष मूर्ति सम्मिलित हुए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing