नई दिल्ली, 28 जून। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन पद के लिए पीएम प्रसाद के नाम के कोल मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointments Committe of the Cabinet) ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस आशय का पत्र मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति के सचिवालय द्वारा 27 जून को जारी किया गया है। लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने 3 मई को पीएम प्रसाद के नाम की अनुशंसा की थी।

श्री प्रसाद एक जुलाई को चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगे। मौजूदा चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पीएम प्रसाद चेयरमैन के पद पर 31 अक्टूबर, 2025 तक बने रहेंगे। वर्तमान में वे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में सीएमडी के पद पर कार्यरत हैं। 01 सितम्बर, 2020 को पी.एम. प्रसाद ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला था।

  • Website Designing