अंडरग्राउंड माइंस से मृतक को बाहर लाते साथी कामगार
अंडरग्राउंड माइंस से मृतक को बाहर लाते साथी कामगार

आसनसोल, 18 सितम्बर। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कपंनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) की अंडरग्राउंड माइंस में हुए हादसे में एक कामगार की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह की है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया के NCL में भ्रष्टाचार, CBI ने रेड मार दो अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

जानकारी के मुताबिक ईसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत सतग्राम इनकलाइन में चाल गिरने (Roof Fall) की घटना हुई। इसकी चपेट में आकर एक मजदूर ड्रीलर सौदागर भुईंया (37 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आसनसोल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़ें : अमेरिका में CIL- WCL टीम का बजा डंका, अंतरराष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में मिला तिसरा स्थान

हादसे की खबर लगते ही अन्य कामगार खदान के बाहर एकत्र हो गए और प्रबंधन के प्रति नाराजगी जाहिर करने लगे। कोयला खनिक संघ के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing