नई दिल्ली, 18 सितम्बर। विदेशी निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) ने भारतीय पूंजी बाजारों में इस महीने में अब तक 12 हजार नौ सौ करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

डिपोजिट्री के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्ट फोलियो निवेशकों एफ पी आई ने इक्विटी बाजारों में 12 हजार 84 करोड़ रुपये और डेटा बाजार में एक हजार सात सौ 77 करोड़ रुपये डाले।

FPI ने हाईब्रिड बाजार में 268 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि डेटा बाजार के वॉलेंटरी रिटेंशन रूट वी आर आर से एक हजार 225 करोड़ रुपये निकाल लिये। इस तरह सितम्‍बर में भारतीय पूंजी बाजारों में 12 हजार नौ सौ चार करोड़ रुपये आये।

इससे पहले, एफ पी आई ने अगस्‍त में 56 हजार 521 करोड़ रुपये और जुलाई में एक हजार 971 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing