नई दिल्ली, 19 अगस्त। अडानी पावर (Adani Power) भारी कर्ज में डूबी डीबी पावर (DB Power) को 7017 करोड़ रुपये में खरीदने की तैयारी में है। इस कंपनी का मालिकाना हक दैनिक भास्कर ग्रुप के पास है। इस कंपनी पर 5500 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसकी होल्डिंग कंपनी डिलिजेंट पावर (Dilligent Power) है।

अडानी पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के पास 923.5 मेगावॉट क्षमता को लेकर दीर्घकालीन और मध्यावधि बिजली खरीद समझौता है। साथ ही ईधन आपूर्ति के लिये कोल इंडिया लिमिटेड के साथ करार है।

डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में 600-600 मेगावॉट की दो इकाइयां हैं। यह अधिग्रहण उपक्रम मूल्य 7,017 करोड़ रुपये में होगा। यह सौदा बंद होने की तिथि के समायोजन पर निर्भर है।

अडानी पावर सौदे के तहत डिलिजेंट पावर प्राइवेट लिमिटेड (डीपीपीएल) के कुल जारी, अभिदान वाले और चुकता शेयर के साथ तरजीही शेयर का अधिग्रहण करेगी। डीपीपीएल, डीबी पावर की होल्डिंग कंपनी है।

अधिग्रहण की समयसीमा के बारे में कंपनी ने कहा कि शुरुआती समझौते के तहत यह तीन अक्टूबर, 2022 तक पूरा होगा। हालांकि, आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अधिग्रहण से अडानी पावर छत्तीसगढ़ में तापीय बिजली क्षेत्र में विस्तार कर सकेगी।

डीबी पावर का पिछले तीन वित्त वर्षों के दौरान टर्नओवर क्रमशः 3,488 करोड़ रुपये (FY22), 2,930 करोड़ रुपये (FY21) और 3,126 करोड़ रुपये (FY20) रहा है। कंपनी थर्मल पावर उत्पादन वाले स्टेशनों की स्थापना, संचालन और रखरखाव के कारोबार में है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing