नई दिल्ली, 01 जनवरी। चालू वित्तीय वर्ष की तीन तिमाही के बाद कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited)) का उत्पादन का आंकड़ा 531.89 मिलियन टन (MT) पर पहुंचा गया है। कंपनी के समक्ष चालू वित्तीय वर्ष में 780 मिलियिन टन का लक्ष्य है।

सीआईएल ने तीन तिमाही में 552.28 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया है। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने अप्रेल से दिसम्बर तक की अवधि में 49.66 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। एससीसीएल का कोयला प्रेषण 51.02 मिलियन टन रहा।

अप्रेल- दिसम्बर की अवधि में सीआईएल की अनुषांगिक कंपनियों का कोयला उत्पादन (आंकड़े MT में) :

  • बीसीसीएल- 29.83
  • सीसीएल- 55.77
  • ईसीएल- 30.01
  • एमसीएल- 145.54
  • एनसीएल- 103.90
  • एसईसीएल- 123.12
  • डब्ल्यूसीएल- 43.59
  • एनईसी- 0.12
  • सीआईएल- 531.89

अप्रेल- दिसम्बर की अवधि में सीआईएल की अनुषांगिक कंपनियों का कोयला प्रेषण (आंकड़े MT में) :

  • बीसीसीएल- 29.25
  • सीसीएल- 60.78
  • ईसीएल- 29.00
  • एमसीएल- 145.75
  • एनसीएल- 105.16
  • एसईसीएल- 132.40
  • डब्ल्यूसीएल- 49.85
  • एनईसी- 0.09
  • सीआईएल- 552.28
  • Website Designing