हर चार सेकंड में बिजली संयंत्रों को संकेत भेजने वाले एजीसी सिस्टम का हुआ शुभारंभ

श्री सिंह ने कहा कि इस प्रणाली से वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित उत्पादन के सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने में सुविधा होगी।

नई दिल्ली, 04 जनवरी। बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने स्वचालित उत्पादन नियंत्रण प्रणाली-एजीसी राष्‍ट्र को समर्पित की।

इसे भी पढ़ें : JBCCI- XI : इस माह प्रस्तावित तीसरी मीटिंग को लेकर सुगबुगाहट शुरू

पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन के 5वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस प्रणाली से वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित उत्पादन के सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने में सुविधा होगी।

इसे भी पढ़ें : भारत ने लॉन्च की तीसरी परमाणु पनडुब्बी एस-4, एक साथ 8 मिसाइल दागने में सक्षम

ए.जी.सी. को नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर के माध्यम से पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है। ए.जी.सी. प्रणाली बिजली की आवृत्ति और विश्वसनीयता के बारे में हर चार सेकंड में बिजली संयंत्रों को संकेत भेजती है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing