युवा वैक्सीन लेने में संकोच ना करें – डॉ. सजंय कुमार, WCL में 15-18 आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ किया।

नागपुर, 04 जनवरी। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण का शुभारंभ किया।

इसे भी पढ़ें : कोविड संक्रमण : दिल्‍ली में सप्‍ताहांत कर्फ्यू लागू किया जाएगा

डॉ. संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वैक्सीन लेने में संकोच ना करें और अपने युवा साथियों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें। आगे उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन अवश्य करें।

इस अवसर पर सीवीओ श्री अमित कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे उन्होंने अपने बच्चों का टीकाकरण करवाया। ब्डै डॉ. सुजाता सरमुक़द्दम, डॉ. गोपाल कृष्णन, निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव श्री अनिल कुमार सिंह और कोल क्लब के सचिव श्री नितिन गुप्ता ने बच्चों के लिए टीकाकरण केंद्र शुरू करने में खासी भूमिका अदा की।

इसे भी पढ़ें : WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा – वर्ष 2022 में कोविड महामारी समाप्त हो जाएगी

उल्लेखनीय है कि वेकोलि द्वारा अब तक 80 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing