नई दिल्ली, 15 सितम्बर। इस पुस्‍तक में बाबा साहेब डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर के जीवन, कार्यों और उपलब्धियों का चित्रण है। पुस्‍तक में डॉक्‍टर आम्‍बेडकर के विचारों और नए भारत की विकास यात्रा के बीच सामंजस्‍य को दर्शाया गया है।

पुस्‍तक के 12 अध्‍यायों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, सामाजिक – आर्थिक स्थिति, लैंगिक समानता और आत्‍मनिर्भरता पर ध्‍यान केंद्रित किया गया है।

पुस्‍तक न केवल भारत के बारे में आम्‍बेडकर के विचारों को प्रस्‍तुत करती है बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार की कई उपलब्‍धियों को भी दर्शाती है। पुस्‍तक की प्रस्‍तावना राज्‍यसभा सांसद इलैयाराजा ने लिखी है और डॉक्‍टर आम्‍बेडकर के कार्यों पर प्रकाश डाला है।

प्रस्‍तावना में डॉक्‍टर आम्‍बेडकर के विचारों के अनुरूप देश की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुधारों और नीतियों का भी उल्‍लेख किया गया है।

Follow on Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunchand Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchfor updates on social media…

  • Website Designing