बिलासपुर, 15 सितम्बर। पूर्व अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने एसईसीएल प्रबंधन के साथ हुई बैठक के बाद अपना आंदोलन वापस ले लिया। इधर, प्रबंधन ने प्रशिक्षुओं के नेता ऋषि पटेल एवं अन्य के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी डा. सनीश चन्द्र ने बताया कि पूर्व अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की मांग पर सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रशिक्षुओं के प्रतिनिधि मंडल को यह स्पष्ट हो गया कि नियमित रोजगार देने का कोई प्रावधान नहीं है। प्रशिक्षुओं ने 5 अगस्त को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा घोषित जांच कमेटी की कार्यवाही का मुद्दा उठाया। सीएमडी ने बताया कि इसमें दो माह का समय लगता है, इसकी रिपोर्ट जल्द जारी कर दी जाएगी।

आउटसोर्सिंग कंपनियों में प्रशिक्षुओं को नियोजित किए जाने को लेकर चर्चा की गई। प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि इसके लिए प्रयास किया जाएगा। आउटसोर्सिंग कंपनियों को अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं की सूची भेजी गई है। बैठक के दौरान ही प्रशिक्षुओं के नेता ऋषि पटेल ने आंदोलन खत्म करने की बात कही।

पूर्व अप्रेंटिस प्रशिक्षु नियमतिकरण की मांग को लेकर एसईसीएल मुख्यालय के प्रवेश द्वार के समक्ष डटे हुए थे। गुरुवार की सुबह प्रशिक्षुओं और एसईसीएल के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। प्रवेश द्वार को घेर कर रखने के कारण अधिकारी, कर्मचारी मुख्यालय में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। मुख्यालय का कामकाज भी प्रभावित हो रहा था।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing