अमेरिकी टेक कंपनी एपल (Apple) ने आईफोन (iPhone) 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। यह इस साल का मोस्ट अवेटेड आईफोन है। आईफोन 12 सीरीज़ के सभी फोन के साथ 5G सपोर्ट मिलेगा। 5G के लिए ऐपल ने अमेरिका में वेरिजॉन के साथ साझेदारी की है। iPhone 12 छह कलर वैरियंट में लॉन्च किए गए हैं। ऐपल ने अपने ईवेंट में 4 आईफोन लॉन्च किए हैं- iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone Pro max शामिल हैं। आईफोन मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें सभी फीचर्स आईफोन 12 वाले हैं। आईफोन 12 प्रो की स्क्रीन साइज 6.1 इंच और आईफोन प्रो मैक्स की 6.7 इंच है।

iPhone 12 और iPhone 12 mini

iPhone 12 और iPhone 12 mini के तीन वेरिएंट हैं। 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट हैं। यह फोन ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट (RED) कलर में मिलेगा। इनकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और 69,900 रुपये से शुरू होगी। iPhone 12 की बिक्री भारत में 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro मैक्स

एपल ने iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro मैक्स को भी लॉन्च कर दिया है। 128GB, 256GB और 512GB मॉडल में ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पैशनेट ब्लू में 119,900 रुपये और 129,900 रुपये से शुरू होगा। प्रो मॉडल में 6.5 इंच की स्क्रीन है। जबकि प्रो मैक्स में 6.7 इंज की रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। दोनों ही आईफोन मॉडल्स में A14 बायोनिक (Bionic) चिपसेट हैं।  जो कि दुनिया की सबसे अडवांस्ड टेक्नॉलजी है। आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें बड़े सेंसर साइज और बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी है।

आईफोन 12 डुअल कैमरे से लैस है, जिसमें अल्ट्रा वाइड, नाइट मोड समेत अन्य फीचर्स हैं। आईफोन 12 में वीडियो शूट करने के लिए नाइट मोड टाइम लेप्स फीचर दिया गया है। आईफोन 12 में मैगसेफ (MagSafe) चार्जिंग फैसिलिटी दी गई है, जो कि वायरलेस फास्ट चार्जिंग के लिए बेस्ट है। खास बात यह है कि आईफोन 12 और एपल वॉच चार्ज एक ही चार्जर से चार्ज की जा सकेगी।

  • Website Designing