एनटीपीसी सीपत का छत्तीसगढ़ राज्योत्सव बिलासपुर में आकर्षक स्टॉल

एनटीपीसी सीपत ने 01 नवम्बर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस ग्राउंड मे आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव मे आकर्षक स्टॉल लगाया।

एनटीपीसी सीपत ने 01 नवम्बर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस ग्राउंड मे आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव मे आकर्षक स्टॉल लगाया।

इसे भी पढ़ें : इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा

स्टॉल का शुभारंभ मुख्य अतिथि इन्द्र शाह मंडावी, संसदीय सचिव द्वारा फीता काटकर किया गया। उनका स्वागत विवेक चन्द्र उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर बिलासपुर, डॉ सारांश मित्तर, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, बिलासपुर के जनप्रतिनिधि गण, एनटीपीसी सीपत से नेहा खत्री जनसंपर्क अधिकारी, एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

स्टॉल मे लोगो को एनटीपीसी सीपत के बारे मे प्रमुख जानकारी प्रदान करने के साथ संयंत्र से निकलने वाली राख की उपयोगिता की जानकारी भी दी गई। स्टॉल मे राख से बनी हुए ईंट, टाइल्स इत्यादि सामग्री लोगो की प्रदर्शनी के लिए रखी गए थी । साथ ही सीएसआर कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी सीपत द्वारा आसपास के गाँवों मे चलाए जा रहे अभियानों के बारे मे भी लोगो को जागरूक किया।

एनटीपीसी सीपत के स्टॉल मे विद्युत चलित वाहन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग सेंटर का आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया था। साथ ही सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए एनटीपीसी के सेफटि मासकोट ‘कवच’ के साथ महोत्सव मे आए लोगो ने खूब फोटो खिचवाया।

इसे भी पढ़ें : अक्टूबर में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद से अब तक दूसरा सबसे अधिक संग्रह

स्टॉल मे छोटी सी क्विज का आयोजन कर लोगो को एनटीपीसी सीपत के तरफ से टोपी एवं कॉफी कप का वितरण किया। साथ ही बच्चों को बिजली बनाने की प्रक्रिया को सरलतापूर्वक समझाने के लिए “बिजली परिवार से मिलिए” पत्रिका का वितरण भी किया गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing